Students Lock School In CM Manohar Lal Village Nindana|सीएम के गांव छात्रों ने स्कूल पर जड़ा ताला

2022-09-27 3

#CmManhoharLal #SchoolLock #Nindana
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गांव निंदाना में छात्राओं ने अध्यापकों की कमी के चलते राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द अध्यापकों की कमी पूरी की जाए, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। अध्यापकों का ट्रांसफर होने के कारण पिछले काफी समय से 4 अध्यापकों की कमी है, जिसके कारण छात्राओं में रोष है।